मध्‍यप्रदेश

मध्य प्रदेश में 5 दिन होगी बहुत भारी बारिश, 22 राज्य में मूसलाधार ला रहा मॉनसून

भोपाल

 मध्य प्रदेश में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. भोपाल मौसम केंद्र ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक प्रकाश धावले ने बताया, पिछले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के कई जिलों में हल्की और मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा बारिश उज्जैन में देखने को मिली है. फिलहाल मौसम की जो स्थिति देखने को मिल रही है, उसके हिसाब से अगले 24 घंटे में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है.
आंधी-बारिश की संभावनाएं

उन्होंने आगे बताया कि राज्य से होकर गुजर रही ट्रफ लाइन, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और लो प्रेशर एरिया एक्टिव हैं. ये तीनों सिस्टम मध्य प्रदेश में आंधी-बारिश का स्ट्रांग सिस्टम बना रहे हैं. अगले 5 दिनों तक मध्य प्रदेश में भारी बारिश होगी. जिसके कारण मध्य प्रदेश के सभी 18 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

MP में मानसून मेहरबान, झमाझम बारिश को लेकर IMD का अलर्ट

बता दें कि वर्तमान में बंगाल की खाड़ी का निम्न दबाव क्षेत्र मध्य प्रदेश के दक्षिण पूर्वी इलाके और उसके आस-पास के क्षेत्रों पर शिफ्ट हो गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान मौसम प्रणाली थोड़ा कमजोर होने के कारण मध्य प्रदेश और पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बढ़ने की संभावना है.

 इस सप्ताह मॉनसून पूरे रंग में नजर आने वाला है। IMD यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से जारी ताजा पूर्वानुमान से ऐसे संकेत मिल रहे हैं। विभाग का कहना है कि अगले 5 दिनों के दौरान राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत 15 से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। हालांकि, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के कुछ हिस्से बारिश की राह देख रहे हैं और भारी उमस का सामना कर रहे हैं, लेकिन यहां भी अब अच्छी बारिश की संभावनाएं हैं।

आज कहां होगी बारिश
अगले 5 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, बिहार, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात क्षेत्र में बारिश हो सकती है। इनके अलावा दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश राज्य भी जमकर भीगेंगे।

कब-कब होगी भारी बारिश
IMD के अनुसार, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान में 18 जुलाई, ओडिशा में 19 और 20 जुलाई, तमिलनाडु, पुडुचेरी, करईकल में 18 जुलाई, केरल, माहे में 18 और 19 जुलाई, तटीय आंध्र प्रदेश, यानम में 20 जुलाई तक, गुजरात में 19 जुलाई तक, विदर्भ में 20 जुलाई तक, छत्तीसगढ़ में 19 और 20 जुलाई, मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, सौराष्ट्र, कच्छ, तटीय और दक्षिण आंतरिक आंध्र प्रदेश में अगले 5 दिनों तक भारी से अति भारी बारिश की संभावनाएं हैं।

तटीय कर्नाटक में बारिश को लेकर रेड अलर्ट
दक्षिणी राज्यों में मानसून के सक्रिय होने और लगातार बारिश होने के बीच IMD ने तटीय कर्नाटक के लिए 'रेड अलर्ट' की मियाद 18 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है। दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में बारिश की तीव्रता कम हो गई है। इसके मद्देनजर आईएमडी ने इस क्षेत्र के लिए पूर्व में जारी 'रेड अलर्ट' को वापस ले लिया है लेकिन 20 जुलाई तक के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है। तटीय कर्नाटक में भी 19 जुलाई के बाद बारिश की तीव्रता कम होने की उम्मीद है।

हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बुधवार को रुक-रुक कर बारिश जारी है और स्थानीय मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक राज्य के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है और इसके लिये 'येलो अलर्ट' भी जारी किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button