कारोबार

NDA को जोरदार झटके से बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 3200 अंक से ज्यादा टूटा

मुंबई

आज चुनावी नतीजों के दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स 1300 अंकों की ज्यादा गिरावट के साथ खुला है। बाजार में सुबह से ही गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स अभी 3200 अंकों की ज्यादा गिरावट के साथ 73,210 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं निफ्टी 400 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 22,808.40 के स्तर पर है। बाजार में गिरावट के बीच अडानी ग्रुप के शेयरों में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है। इससे पहले कारोबारी सप्ताह के पहले दिन कल यानी सोमवार को एग्जिट पोल में एनडीए के जबरदस्त बहुमत के साथ वापसी करने की उम्मीदों से बाजार में बंपर तेजी देखने को मिली थी। बाजार रेकॉर्ड तेजी के साथ खुला था। लेकिन आज सुबह से ही बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है। आज सुबह बाजार खुलते ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1700 अंकों से ज्यादा फिसल गया। वहीं निफ्टी भी 400 अंकों से ज्यादा टूटकर खुला है।

अडानी के शेयरों में बड़ी गिरावट

शेयर बाजार में गिरावट के बीच अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है। अभी तक तूफानी तेजी से भाग रहे अडानी के स्टॉक्स आज लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। आज अडानी ग्रीन 5 फीसदी गिरावट के साथ 1932 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। अडानी पावर में 6 फीसदी, अडानी पोर्ट्स में 8.20 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज में 9.17 फीसदी, अडानी विल्मर में 5.6 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशन में 8 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी में 8.90 फीसदी, अडानी टोटल गैस में 9 फीसदी, अंबुजा सीमेंट में 9 फीसदी और एनडीटीवी के शेयर में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है।

कल दिखी थी तूफानी तेजी

शेयर बाजार में कल तूफानी तेजी देखने को मिली थी। शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स कल करीब 2000 अंकों के ऊपर 2621 पर खुला था। वहीं निफ्टी आज 807 अंक के ऊपर खुला था। एग्जिट पोल के नतीजों का आज शेयर बाजार पर असर देखने को मिल रहा था। बाजार में कल बंपर तेजी के संकेत प्री-ओपनिंग में ही देखने को मिल रहे थे। सुबह 9 बजे प्री-ओपन में निफ्टी में करीब एक हजार अंक और सेंसेक्स में 2600 से ज्यादा अंकों की बढ़त देखने को मिल रही थी। ऐसे में बाजार में बंपर तेजी की संभावना लगाई जा रही थी।

शेयर मार्केट में त्राहिमाम, अडानी पोर्ट्स बना टॉप लूजर

शेयर मार्केट में कोहराम के बीच अडानी ग्रुप के शेयर क्रैश हो गए. निफ्टी टॉप लूजर में अडानी पोर्ट्स करीब 13 फीसदी लुढ़क कर टॉप लूजर है. अडानी एंटरप्राइजेज में 12.71 फीसद लुढ़का है. इसके अलावा कोल इंडिया, एसबीआई, एनटीपीसी में 9 फीसद से ज्यादा की गिरावट है. सेंसेक्स 3300 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 73157.20 के लेवल पर है. जबकि, निफ्टी में 994 अंकों का नुकसान है. यह 22269 पर आ गया है.

एसबीआई और एनटीपीसी में लोअर सर्किट, जमकर हुई पिटाई

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में गिरावट का तूफान है. इसमें 10 पर्सेंट का लोअर सर्किट लगा है. अब एसबीआई 815.25 रुपये पर आ गया है. एनटीपीसी में भी 10 फीसद का लोअर सर्किट है. पावर ग्रिड भी 9.83 फीसद लुढ़क गया है. इंडसइंड बैंक भी 9.19 फीसद टूटा है.

4000 अंक टूटा सेंसेक्स, डूबे 22 लाख करोड़

चुनावी नतीजों के बीच शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 11 बजे तक 4000 से ज्यादा अंक टूट चुका है. खास बात तो ये है कि जिन सरकारी शेयरों का दम भरा जा रहा था. उन्हीं शेयरों की धज्जियां सबसे ज्यादा उड़ती हुई दिखाई दीं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button