Blog

जाह्नवी कपूर की फोटोज डाली गंदी साइट्स पर, जाने पूरा मामला

मुंबई

जाह्नवी कपूर सिलेब फैमिली से हैं। इस वजह से बचपन से ही वह पब्लिक आई में रहीं। स्कूल के दिनों में भी उनका बचपन सामान्य बच्चों जैसा नहीं था। एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि जब वह छोटी थीं तब भी कैमरा उनकी जीवन का हिस्सा था। लोग तस्वीरें खींच लेते और तब ग्रूमिंग नहीं थी तो मजाक भी उड़ाया जाता। उन्होंने एक शॉकिंग घटना भी बताई जब उनकी फोटो के साथ छेड़छाड़ करके इसे पोर्न जैसे पेजेज पर डाल दिया था।

इर्द-गिर्द रहता था कैमरा
श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी और खुशी को हम सब भी लंबे समय से मैगजीन्स और अखबारों में देख रहे हैं। उनकी नई और पुरानी तस्वीरों को देखकर अक्सर ट्रांसफॉर्मेशन पर हैरानी जताई जाती है। अब न्यूजलॉन्ड्री से बातचीत में जाह्नवी ने बताया कि बचपन में कैमरा फेस करना इतना आसान नहीं होता था। जाह्नवी बताती हैं, 'कैमरा हमेशा मेरी जिंदगी का हिस्सा रहा है। बचपन में भी, जब हम बाहर जाते थे ये इर्दगिर्द रहता था।'

वैक्सिंग पर उड़ाते थे मजाक
जाह्नवी ने बताया कि वह सिर्फ 10 साल की थीं और चौथी क्लास में रही होंगी, तब उनकी तस्वीर इंटरनेट पर आ गई थी। वह जब अपने स्कूल के कंप्यूटर लैब में पहुंचीं तो साथ पढ़ने वालों के स्क्रीन पर उनकी तस्वीरें थीं। यह फोटोज पपराजी ने खींची थीं। जाह्नवी ने बताया कि उस वक्त वे ग्रूम्ड नहीं थीं और असहज दिखती थीं। वह इन फोटोज से पॉप्युलर नहीं हुईं बल्कि स्कूल के बच्चों से अलग फील करने लगीं। जाह्नवी ने बताया, 'मेरे दोस्त मुझे अलग तरह से देखते, वे वैक्सिंग न करवाने की वजह से मेरा मजाक उड़ाते थे।'

पोर्न पेजज पर थे फोटोज
जाह्नवी कपूर ने बताया कि जब वह टीनेएजर थीं तो उनके मॉर्फ्ड फोटोज भी कुछ गलत पोर्न जैसे पेजज पर पहुंच गए थे। उन्होंने चिंता जताई कि आजकल तो एआई जैसी अडवांस तकनीकियां भी आ गई हैं, जिनसे क्राइम आसानी से हो सकता है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button