राष्‍ट्रीय

बिहार-किशनगंज में नेशनल हाईवे पर खंभे से टकराकर बाइक के परखच्चे उड़े, युवक की मौत

किशनगंज.

किशनगंज जिले के गर्वदांगा थानाक्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा ताराबाड़ी चौक के पास स्थित NH-327E पर हुआ, जब बाइक अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत युवक के परिजनों को सूचना दी।

आनन-फानन में युवक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। दुर्भाग्यवश, इलाज के लिए ले जाने के दौरान ही युवक ने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान सुखानी थानाक्षेत्र के तातपौआ निवासी नीरज कुमार (29) के रूप में हुई है। नीरज आंगनबाड़ी सेविका बिना देवी का बेटा था। घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। थाना के सब-इंस्पेक्टर रामजी शर्मा ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। हालांकि परिजनों द्वारा अब तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। स्थानीय लोग तेज रफ्तार वाहनों के कारण हो रहे दुर्घटनाओं को लेकर चिंतित हैं और प्रशासन से सड़क सुरक्षा के उपाय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button