राष्ट्रीय
राज्य हाईकोर्ट के न्यायाधीश कैलाश प्रसाद देव का निधन
रांची
झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति कैलाश प्रसाद देव के आकस्मिक निधन पर अधिवक्ता, धीरज कुमार ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि, न्यायमूर्ति कैलाश प्रसाद देव हम अधिवक्ताओं के बीच से न्यायमूर्ति के पद पर चयनित हुए थे. अधिवक्ताओं के प्रति उनका प्रेम, स्नेह और सम्मान के साथ-साथ युवा अधिवक्ताओं को प्रोत्साहित करने और सीखाने की जो जिज्ञासा थी, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. उनका असमय जाना पूरे अधिवक्ता एवं बेंच के लिए एक अपूरणीय क्षति है, जिसे निकट भविष्य में भरपाई कर पाना संभव नहीं होगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और ऐसे कठिन समय में उनके परिजनों को सहनशक्ति प्रदान करें. ऊं शांति.