मध्यप्रदेश
सीएम मोहन यादव का रीवा का दौरा निरस्त
भोपाल
मध्यप्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरु हो गया है। मंगलवार को सुबह से ही बरसात प्रारंभ हो गई। प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में जबर्दस्त बरसात हो रही है। रीवा में भारी बरसात के कारण स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। कलेक्टर ने जिलेभर के स्कूलों में 18 सितंबर का अवकाश रखने का आदेश जारी किया है। जबलपुर में भी धुआंधार बरसात हो रही है। यहां एक बड़ा पेड़ गिर गया जिससे एक कार और ई रिक्शा दब गया। कार और रिक्शा सवार बाल बाल बचे। इस बीच भारी बरसात की वजह से सीएम मोहन यादव ने रीवा का दौरा निरस्त कर दिया।